पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर करारा हमला किया है। नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राजनीति के दो विषैले कीटाणु और विश्वासघाती आरसीपी सिंह और तेलंगाना परस्त प्रशांत किशोर आपस में गले मिल रहे हैं। एक साइलेंट करप्शन का प्रतीक, दूसरा बाहरी कंपनियों का एजेंट। सीएम नीतीश कुमार ने जिसे राज्यसभा भेजा, प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया, वो आज उसी थाली में छेद कर रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि आरसीपी सिंह अगर हिम्मत है तो 2025 का विधानसभा चुनाव अपने पैतृक क्षेत्र अस्थावां से लड़िए। वादा है मुखिया से भी कम वोट आएंगे।
Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह
आपको बता दें कि सात महीन पहले नई पार्टी की स्थापना करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह अभी थोड़ी देर पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हो गए है। आरसीपी सिंह को प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस खास मौके पर जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारती के अलावा कई लोग मौजूद हैं। साथ ही दोनों नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े : Breaking : Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह
यह भी देखें :
Highlights