छपरा के नीरज ने रक्तदान कर बचाई हृदय रोग से पीड़ित मरीज की जान

रक्तदान

Desk. छपरा के नीरज कुमार सिंह ने रक्तदान कर हृदय रोग से पीड़ित मरीज की जान बचाई है। मिलि जानकारी के अनुसार, फोटी मेमिरियल अस्पताल दिल्ली में माधव झा हृदय रोग के लिए इलाजरत थे। अचानक उन्हें रक्त की जरूरत पड़ी। इसकी जानकारी मिलते ही छपरा निवासी नीरज कुमार सिंह दिल्ली के फोटी मेमोरियल अस्पताल में पहुंचे और रक्तदान किया।

रक्तदान  महादान :

साथ ही उन्होंने युवा वर्ग को Blood Donation के लिए मार्गदर्शन किया, जिससे किसी भी जरूरतमंद को छात्र, छात्राएं एवं युवा नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानव की जीवन बचने में मदद कर सके। नीरज कुमार सिंह समाजिक कार्यकर्ता है, जिन्होंने अपने सामाजिक कार्य की शिक्षा राजीव गांधी युवा विकास संस्थान, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुम्बई से प्राप्त किये हैं।

नीरज के द्वरा भारत के अलावा विदेश के आठ देशों में यूनाईटेड नेशनल, प्रसाशनिक विभाग एवं अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों के साथ मलेशिया, म्यांमार, कंबोडिया, वेतनमान, बांग्लादेश, थाईलैंड, लाओस एवं श्रीलंका के युवा एवं समुदायिक विकास हेतु अपनी सामाजिक सेवाए दिए हैं। जिससे इक्कीसवीं सदी के युवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभागियों का बेहरत प्रदर्शन कर सके।

Share with family and friends: