नीरज ने कहा- नीतीश जब सरकार के साथ रहते हैं तो मीठा जब बाहर आते हैं तो बुरा

नीरज ने कहा- नीतीश जब सरकार के साथ रहते हैं तो मीठा जब बाहर आते हैं तो बुरा

पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। नीरज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर जनता को विश्वास है। नीतीश कुमार जब गठबंधन बदलते है तो लोग अपशब्द बोलते हैं आज न्योता दे रहे हैं। जब जरूरत पड़ता तो प्रेम दिखाते हैं। जब सत्ता परिवर्तन करते हैं तो मीठा हो जाते हैं। जब सरकार से बाहर जाते हैं तो बुरा लगने लगते हैं। नीतीश कुमार के भूमिका पर सवाल खड़ा करते है। ये लोग चार सीट जीते हैं।

बिहार के साथ-साथ देश से नीतीश कुमार को मिलता है समर्थन – नीरज

राजद पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अचानक से इनको नीतीश कुमार पर गर्व होने लगता है लेकिन मैं बता देता हूं कि बिहार के लोगों को हमेशा नीतीश कुमार पर गर्व है। इस जीत में महिला और कमजोर लोग की क्या भूमिका है ये बताने की जरूरत नहीं है। जदयू का प्रभाव बिहार के अंदर कायम है। ये लोग राजनीति के मेढक हैं ये यहां वहां जाते रहते हैं। नीतीश कुमार को बिहार के हर कोने से समर्थन मिलता है।

तेजस्वी 3 दिन पूर्णिया में रहे तो 27 हजार वोट मिला – जदयू

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तीन दिन पूर्णिया में रहे तो 27 हजार वोट आया। इनलोगों ने अतिपिछड़ा समाज के महिला को भ्रम में रखा। सीपीएम और सीपीआई माले को हैलिकॉप्टर पर इन लोगों ने चढ़ने नहीं दिया। पारिवारिक आरक्षण पर खतरा था इसलिए ये लोग बेचैन हैं। तेजस्वी यादव बिहार के लिए आपको चिंता नहीं करना है उसके लिए नीतीश कुमार हैं। राजद 23 सीट पर चुनाव लड़ी उनको 81 लाख वोट मिले वो झूठ बोल रहे हैं कि उनको एक करोड़ वोट मिला है। जदयू 16 सीट पर लड़ी 12 सीट जीती और हमलोग को 80 लाख से अधिक वोट मिला है। राजद 23 में 19 सीट हार गई। नीतीश कुमार से कोई प्यार करे या ना करे इंकार नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़े : JDU ने कहा- आने वाले समय में NDA का ही है भविष्य उज्जवल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: