पटना : लोकसभा चुनाव का चुनाव प्रचार तो खत्म हो गया है। कल एक जून को यानी सातवें और आखिरी चरण का चुनाव होना है। इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है। जदयू के एमएलसी ओर पूर्व मंत्री नीरज कुमार अपने कड़क बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जममकर निशाना साधा है। नीरज ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर हमला किया है।
कटवा लें बिजली का कनेक्शन
नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निश्चय हर घर बिजली बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन कुछ लोगों की बिजली खराब लग रही है। नीरज ने कहा कि जिनको लालटेन से प्यार वह बिजली से इनकार क्यों नहीं कर रहे हैं। जो लोग लालटेन को मत दे रहे हैं, वह अपने घर का बिजली कनेक्शन कटवा लें। फिर उनके परिजन ही उन्हें तपिश भरी गर्मी में नीतीश कुमार के विकास की परिभाषा समझा देंगे।
नीरज ने गिनाई उपलब्धि
बिहार में अब अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होना है। 32 सीटों पर चुनाव हो चुका है। केवल आठ सीट का चुनाव कल होना है। जिसमें एक सीट पाटलिपुत्र का भी है, जिस पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती फिर से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे तो कई सीट हॉट सीट बना हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव से ठीक पहले बिहार में बिजली की बेहतर स्थिति को लेकर जदयू के तरफ से उपलब्धि बताने की कोशिश हो रही है।
राजद को जदयू प्रवक्ता ने घेरा
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव-राबड़ी देवी के शासनकाल में हुए नरसंहार को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा था कि इंडी गठबंधन के नेता जवाब दें। लालू-राबड़ी के शासनकाल में जो नरसंहार हुए हैं। तेजस्वी यादव उसके बारे में बोले क्योंकि अब अंतिम चरण का चुनाव है। जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है वहां 88 नरसंहार हुए थे। ऐसे में वहां की जनता इनसे जवाब मांग रही है।
यह भी पढ़े : नीरज का तेजस्वी पर हमला, कहा- आपके माता-पिता के राज में खुले थे 113 चरवाहा विद्यालय
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट