NEET पेपर लीक मामला : CBI ने हिलसा में की छापेमारी

NEET पेपर लीक मामला : CBI ने हिलसा में की छापेमारी

पटना : नीट पेपर लीक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई लगातार जारी है। बिहार और झारखंड के अलावा कई और जगहों पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है। टीम को जहां भी कुछ इनपुट दिख रहा है वहां धावा बोल रहे हैं। इस बीच बिहार के नालंदा जिला के हिलसा से एक खबर है।

नीट पेपर लीक कांड सीबीआई की लगातार छापेमारी जारी है। हिलसा के गजिन बीघा में सीबीआई ने छापेमारी की है। रॉकी के ससुराल हरनौत के समनहुआ में भी छापेमारी जारी है। नीट पेपर लीक कांड में रिमांड पर लिए गए अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने छापेमारी की। सात आरोपियों को सीबीआई की टीम डिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। चिंटू, और बलजीत से रॉकी के बारे में सीबीआई ने काफी जानकारी इकट्ठी की है।

यह भी पढ़े : NEET पेपर लीक मामला : कल राजभवन मार्च करेगी छात्र RJD

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: