Monday, September 8, 2025

Related Posts

NEET Paper Leak : साक्ष्य के साथ हुई छेड़छाड़ ! सील राज गेस्ट हाउस के अंदर घुसे अपराधी और…

NEET Paper Leak

Hazaribagh : हजारीबाग में सीबीआई ने नीट प्रश्न पत्र लिक मामले में जिस राज गेस्ट हाउस को सील किया था उसमें अपराधियों ने घुसकर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की है। दरअसल गेस्ट हाउस के ठीक बगल में डिम्पल किराना का दुकान है। शुक्रवार सुबह जब किराना दुकान खोला गया तो उसमें चोरी की बात प्रकाश में आई। जब दुकानदार ने गौर से अपने दुकान को देखा तो पाया कि दुकान के एक हिस्से में जहां शटर लगा हुआ था उससे ही अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश किए थे।

NEET Paper Leak : दुकान का शटर राज गेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ है

वह शटर राज गेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ था। वहीं दुकान का बाहर का शटर में ताला लगा हुआ था। उसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई थी। ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि अपराधी जिस गेस्ट हाउस को सीबीआई ने सील किया था उसके जरिए ही अपराधी दुकान में प्रवेश किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंदर कुछ कागजात के साथ छेड़छाड़ भी हुई है। ऐसे में सीबीआई की टीम ने एक स्थानीय फोटोग्राफर का भी मदद ली है।

ये भी पढ़ें- Ramgarh में चोरों का आतंक, SBI का ATM काटकर लाखों के रुपए ले उड़े चोर… 

सीबीआई और प्रतिष्ठान के संचालक ने स्थानीय कटकमदाग थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। दुकान की संचालिका सीमा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 30 से 40 हजार रुपया की चोरी हुई है। रात में 9:30 बजे के आसपास प्रतिष्ठान बंद करके अपने घर गई। सुबह 8:30 बजे जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान का सामान छितराया हुआ था और गल्ले से पैसा चोरी हो चुका था। अपराधी राज गेस्ट हाउस के जरिए ही दुकान में प्रवेश किए हैं।

राशन दुकान के संचालक ने सीबीआई को दी सूचना

राज गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार के दोनों ओर दुकान हैं। एक दुकान में किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया गया है। राशन दुकान के संचालक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी। सूचना मिलने के बाद सीबीआई की दिल्ली टीम हजारीबाग पहुंची है। सीबीआई पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं आसपास के लोगों से जानकारी भी सीबीआई ने इकट्ठा किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से राज गेस्ट हाउस के अंदर का दरवाजा खुला हुआ प्रतीत हो रहा था। ऐसे में अपराधी पिछले तीन दिनों से गेस्ट हाउस के अंदर सक्रिय हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले और… 

नीट प्रश्न पत्र लिक मामले में हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के संचालक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उसकी भूमिका प्रश्न पत्र लीक करने में बताई जा रही है। उसका नाम राजू सिंह है। इसके निशानदेही पर ही कुछ अन्य साक्ष्य भी सीबीआई के हाथ लगे थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि अज्ञात अपराधियों ने उस जगह में सेंधमारी की है, जहां से सीबीआई को कुछ अहम जानकारी प्राप्त हुआ था।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—-

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe