Bihar Jharkhand News

NEET PG 2023: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक

NEET PG 2023: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक
NEET PG 2023: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी एग्जाम 05 मार्च 2023 को आयोजित होने वाला है. जिसका एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी हो जाएगा. जारी शेड्यूल के अनुसार अगर हम बात करें तो नीट पीजी रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी कर दिए जाएंगे.

NBE की आधिकारिक वेबसाइट करें ऑनलाइन अप्लाई

NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक है. पर अगर आप लेट हैं तो हम आपके लिए एक समाधान लेकर आए हैं. हम आपको एक डायरेक्ट लिंक की जानकारी देंगे, जिससे आप अप्लाई कर पाएंगे. मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है, वो चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

नीट पीजी: एप्लीकेशन करेक्शन की तारीख जारी

एनबीई द्वारा जारी नीट पीजी शेड्यूल के अनुसार, एप्लीकेशन करेक्शन का मौका 30 जनवरी से मिलेगा. जो उम्मीदवार एप्लीकेशन एडिट करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 जनवरी से 03 फरवरी तक एडिट विंडो को फायदा उठा सकते हैं. गलती या गलत फोटो ठीक करने के लिए लास्ट और सेलेक्टिव एडिट विंडो 14 फरवरी को खुलेगी और 17 फरवरी, 2023 को बंद हो जाएगी.

NEET PG 2023 Registration: आप ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  1. एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर एग्जाम टैब में ‘NEET PG 2023 Application’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  4. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
  5. एक बार फॉर्म भरने के बाद डिटेल्स क्रॉस चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  6. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें और इसे अपने पास रखें.

नीट पीजी एग्जाम फीस

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 4250 रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 3250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.

Recent Posts

Follow Us