38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

JEE Main EXAM 2023: जानिए कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

RANCHI: JEE Main EXAM 2023 : यहां जानिए जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका, 24 जनवरी से शुरु होंगे एग्जाम.

jee


JEE Main EXAM 2023 & Exam Pattern: जेईई मेन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए परीक्षा से जुडी सभी जानकारी हम लेकर आये हैं.. सेशन 1 की परीक्षा 24 से 31 जनवरी 2023 के बीच होगी, जबकि सेशन-2 की परीक्षाएं 6 से 12 अप्रैल 2023 तक होंगी. सेशन-1 एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जा सकती है.

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना है ये नीचे देख सकते हैं

जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जायेंगे.

जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए

ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया है, वे एक बार

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एनटीए जेईई मेन की

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर पाएंगे.
एनटीए दो सेशन में जेईई मेन एग्जाम आयोजित करने की तैयारी में है.

एनटीए बीई, बीटेक पेपर के लिए जेईई मेन पेपर 1 आयोजित करेगा, जबकि बीएआरच और बीप्लानिंग पेपर क्रमशः पेपर 2ए और पेपर 2बी के रूप में अलग-अलग आयोजित होने हैं. पहला सेशन जनवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसके ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 तक थी. सेशन-1 का एग्जाम 24 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है. क्योंकि परीक्षा शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय है.

एग्जाम डेट्स कुछ इस प्रकार हैं

सेशन 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगी, जबकि 1, 2 और 3 फरवरी 2023 को आरक्षित दिन के तौर par रखा गया है. वहीं, सेशन-2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी वहीँ रिजर्व्ड एग्जाम 13 से 15 अप्रैल को आयोजित होंगे.


JEE Main January 2023 Admit Card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


सबसे पहले एनटीए जईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा
होमपेज पर जेईई मेन 2023 सेशन 1 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
फिर आपका जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles