NEET UG 2024 : टाली गई नीट-यूजी की काउंसलिंग, नई तारीख का ऐलान जल्द

स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है।

नई दिल्ली : NEET UG 2024टाली गई नीट-यूजी की काउंसलिंग, नई तारीख का ऐलान जल्द । स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग आज यानी  6 जुलाई से शुरू होने वाली थी। काउंसलिंग को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।

सुप्रीम कोर्ट के इंकार के बाद एमसीसी ने खुद ही स्थगित की काउंसिलिंग

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (नीट यूजी) को स्थगित कर दिया है। यह स्थगन तब हुआ है जब उच्चतम न्यायालय ने आज से शुरू होने वाली नीट-यूजी काउंसलिंग में देरी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि यह कोई खुली और बंद प्रक्रिया नहीं है। आयोजन के दौरान से ही नीट यूजी परीक्षा विवादों में घिरी हुई है। बड़ी संख्या में टॉपर्स और ग्रेस मार्क्स के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। शीर्ष न्यायालय में सुनवाई के बाद एनटीए को 1,563 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुनःआयोजित कराने का निर्देश दिया गया। तब न्यायालय ने दोहराया था कि नीट यूजी काउंसलिंग को रोका नहीं जाएगा। पुनः हुई परीक्षा में 813 उम्मीदवार शामिल हुए। नीट परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के दौर से गुजरना था। नीट यूजी काउंसलिंग की शुरूआत आज से होनी थी लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है।

8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी संबंधी होगी सुनवाई, फिर जारी होगी नई तिथि

नीट यूजी काउंसिलिंग के संबंध में 6 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इसे स्थगित कर दिया गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया गया था लेकिन मेडिक काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने इसे लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं किया था। इसके अलावा याचिकाकर्ताओं की ओर से प्रक्रिया को दो दिनों के लिए रोकने का आग्रह किया था क्योंकि शीर्ष अदालत 8 जुलाई को नीट यूजी से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से जल्द ही नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए नई डेट्स की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी लंबित याचिकाओं की सुनवाई के बाद काउंसिलिंग की नई तिथि की घोषणा की जा सकती है। एमसीसी की ओर से काउंसिलिंग के माध्यम से मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस में अखिल भारतीय कोटा  के तहत 15% सीटों पर और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बीएचयू और एएमयू सहित डीम्ड विश्वविद्यालयों/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ ईएसआईसी, एएफएमसी की सभी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

काउंसलिंग को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
नीट यूजी 2024 के घोषित रिजल्ट को लेकर उपजे विवाद के दौरान सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों की फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई करेंगे नीट मामले की सुनवाई, टापर्स की संख्या घटी

जहां तक नीट की बात है तो सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इसकी सुनवाई करेगी। नीट यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं को चुनौती देने वाली 30 से अधिक याचिकाएं दायर की गई हैं जिस पर सुनवाई होनी है। इस बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि नीट यूजी 2024 को रद्द नहीं किया जाएगा। कहा गया कि यह उन अभ्यर्थियों के हित में है जिन्होंने बिना किसी अनुचित साधन के परीक्षा दी और हुई परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने से लाखों ईमानदार के साथ नाइंसाफी होगी। एनटीए द्वारा कराए गए नीट 2024 एग्जाम का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था जिसके बाद बवाल मच गया था। अभ्यर्थियों ने एग्जाम में धांधली का आरोप लगाया। रिजल्ट में 1563 छात्रों को खास परिस्थितियों के चलते ग्रेस मार्क्स दिए गए थे जिस पर स्टूडेंट्स ने नाराजगी जाहिर की थी। देश के कई राज्यों में जमकर प्रदर्शन हुए जो अभी भी जारी है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया जिसके बाद 23 जून को नीट यूजीका री एग्जाम कराया गया था जिसमें 1563 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ने ही री-एग्जाम दिया। वहीं नीट यूजी 2024 में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है।

वेबसाइट के माध्यम से काउंसिलिंग की नई तारीख की होगी घोषणा

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2024 को लेकर उपजा विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, जिस एमसीसी ने 23 जून को नीट यूजी एग्जाम 2024 की परीक्षा आयोजित की थी, वही मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानी एमसीसी नीट काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी। नीट यूजी की परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स की आज से काउंसलिंग होनी थी। पहले जारी कैलेंडर के हिसाब से 6 जुलाई से काउंसलिंग होने की उम्मीद थी। हालांकि अभी तक स्टूडेंट्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से काउंसिलिंग की तारीख की घोषणा की जाएगी। उसके बाद जो भी स्टूडेंट्स परी7 में बैठे और पास हुए वह आवंटित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 में पास होना जरूरी है और साथ ही न्यूनतम पर्सेंटाइल स्कोर भी हासिल करना होता है।

आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहने की अभ्यर्थियों की दी गई सलाह

बताया जा रहा है कि नीट काउंसलिंग में 8 जुलाई को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के कारण देरी हो सकती है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे ताकि उन्हें जारी जानकारी प्राप्त हो सके। हालांकि अधिकारियों ने नीट काउंसलिंग में किसी देरी की पुष्टि नहीं की है। नीट यूजी में काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। सबसे पहले स्टूडेंट्स को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इस दौरान काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म में स्टूडेंट्स को अपना नीट यूजी रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करना होता है।

Share with family and friends: