नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 का परिणाम शनिवार दोपहर बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट पूरी तरह तैयार है और इसे ऑनलाइन घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सोमवार को NEET-UG परिणाम जारी करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने परीक्षा में अव्यवस्था की शिकायत पर याचिका दायर करने वाले 75 छात्रों को छोड़कर बाकी सभी के परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि 4 मई 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में देशभर से 20.8 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। छात्र और अभिभावक अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।