सदर अस्पताल में लापरवाही, पॉइजनिंग मरीज को नहीं मिली दवा, परिजनों का हंगामा

कटिहार : कटिहार सदर अस्पताल एक बार फिर इलाज की बदहाली को लेकर सुर्खियों में है। पॉइजनिंग से पीड़ित एक महिला को समय पर समुचित उपचार और आवश्यक दवाएं न मिलने पर परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुधेली गांव निवासी सुमित सिंह अपनी पत्नी को लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे थे। उनका कहना है कि आम के पेड़ पर छिड़कने वाला जहरीला पदार्थ गलती से पत्नी के मुंह में चला गया, जिससे गले में तेज जलन और बेचैनी शुरू हो गई।

पॉइजनिंग में दी जाने वाली जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है – इमरजेंसी वार्ड

आरोप है कि इमरजेंसी वार्ड में मौजूद नर्सों ने बताया कि पॉइजनिंग में दी जाने वाली जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और जो है वह एक्सपायर हो चुकी है। परिजन को बाहर से दवा लाने को कहा गया। सुमित सिंह के मुताबिक, बाहर से दवा लाने के बाद केवल एक डोज दी गई उसके बाद कोई ठोस चिकित्सा व्यवस्था नहीं की गई, जिससे मरीज की हालत और बिगड़ती गई। घटना की खबर फैलते ही लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने दावा किया कि उसी दिन एक अन्य पॉइजनिंग मरीज को भी पर्याप्त इलाज नहीं मिला और रेफर करने में देरी के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे आक्रोश और भड़क गया।

Katihar Hospital 1 22Scope News

करोड़ों की लागत से बना सदर अस्पताल सिर्फ इमारत बनकर रह गया है

प्राणपुर के बड़झला पंचायत से आए प्रदीप कुमार ने कहा कि करोड़ों की लागत से बना सदर अस्पताल सिर्फ इमारत बनकर रह गया है। दवाओं की कमी और गंभीर मरीजों को केवल रेफर करने की प्रवृत्ति आम हो चुकी है। हालात बिगड़ते देख नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Katihar Hospital 22Scope News

यह भी पढ़े : रंगदारी नहीं दी तो ज्वेलर्स पर जानलेवा हमला, दबोचा गया आरोपी…

रतन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img