रांचीः झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Of Jharkhand-CUJ) के तृतीय दीक्षांत समारोह (3rd Convocation) में विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग की छात्रा नेहा नंदिनी को स्वर्ण पदक मिला।
स्वर्ण पदक मिलने पर नेहा ने हर्ष व्यक्त किया
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली नेहा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस पदक को प्राप्त करने के लिए मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह साक्षात मेरे संघर्ष और समर्पण का परिणाम है।
मेरे परिवार, शिक्षकों और साथीगणों के समर्थन ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। यह पदक मेरे लिए न केवल एक संघर्ष का परिणाम है, बल्कि एक सपने के पूरे होने का संकेत है। आगे की यात्रा में मुझे और उच्चतम मानकों को हासिल करने का संकल्प लिया है।