सिंहभूम: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सोनपोखरी गांव में सोमवार की रात डायन बिसाही के आरोप में सोंबरी दोंगो (59 वर्ष) नामक वृद्धा की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को घर के बाहर फांसी पर लटका दिया गया।
Highlights
आरोप है कि हत्या मृतका के पड़ोसियों ने की। मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी लादुरा पूर्ति, उसकी पत्नी अनीता अंगरिया और उसके भाई सादो पूर्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
इस मामले में वृद्धा के बेटे सदन दोंगो के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, लादुरा के यहां करीब 15 दिन पहले उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया, परंतु बीमार होने के चलते 11 मार्च को उसकी मौत हो गई। उसी रात लादुरा वृद्धा के घर आया और कहा कि चलो मेरे बेटे को देख लो।
पड़ोसियों ने वृद्धा को डायन बता फांसी पर लटकाया –
वृद्धा अपने बेटे के साथ उसके घर गई। वहां लादुरा के अलावा उसकी पत्नी अनीता और उसका भाई सादो पूर्ति थे। वृद्धा को देखते ही अनीता बोलने लगी कि तुम मेरे बेटे को खा गई। इसी बात पर दोनों पड़ोसियों में बहस होने लगी।
तब बेटे ने मां को घर चलने को कहा, परंतु सोंबरी ने कहा कि तुम जाओ। मैं कुछ देर में आती हूं। सुबह होने पर लादुरा ने सदन को बताया कि कुछ गलत हो गया है। डायन
सदन कुछ समझ पाता तब तक गांव के मुंडा ने बताया कि इन लोगों ने तुम्हारी मां को फांसी लगाकर मार दिया है। लादुरा अपने बेटे के लिए जो कफन लाया था, उसी से सोंबरी को फांसी लगाकर अपने घर के बाहर ही मार डाला।
सदन ने एफआईआर में कहा कि इन तीनों ने ही उसकी मां की हत्या की है। मंगलवार को सदन ने मामले की जानकारी मनोहरपुर पुलिस को दी। पुलिस देर शाम शव को बरामद कर लिया। डायन