Patna- बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू द्वारा जीतन राम मांझी पर दिए गए ताजा बयान से बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गरमाहट आ गई है.
दरअसल बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने जीतन राम मांझी को रिटायर्ड होकर राम-राम करने की सलाह दी थी और कहा था कि अब राम ही उनका बेड़ा पार करेंगे, अच्छा होगा कि जीतन राम मांझी रिटायर्ड होकर सरकार में मंत्री बने अपने बेटे को आशीर्वाद दें. क्योंकि मांझी द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेते ही सरकार में मंत्री बने सुमन मांझी का ऐशो आराम खत्म हो जाएगा.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि जीतन राम मांझी को नीरज बबलू से सलाह की कोई जरुरत नहीं है, जीतन राम मांझी न तो राम-राम जपेंगे और न ही रिटायर्ड होगे. यदि जीतन राम मांझी ने सरकार से अपने चार विधायकों का समर्थन वापस ले लिया तो जिस सरकार में नीरज बबलू मंत्री बने घूम रहे हैं, सरकार गिर जाएगी और नीरज बबलू सड़क पर आ जाएगे.
इधर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि एनडीए की पतवार जीतन राम मांझी के हाथ में है, और अब जीतन राम मांझी एनडीए से अपना बोरिया-विस्तर समेटने मे लगे हैं. जीतन राम मांझी जिधर जाएगे सरकार उधर ही बन जाएगी.