Giridih : गिरिडीह में उस समय सनसनी मच गई जब एक युवती की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन में गाड़ दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जमीन खुदवाई तो सब दंग रह गए। जमीन के अंदर से युवती की टुकड़ों में शव बरामद किया गया। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है।
ये भी पढे़ं-Chatra Crime : हथियार के साथ टीएसपीसी के तीन उग्रवादी धराए, बड़ी घटना…
Giridih : युवती की अबतक नहीं हो पाई है पहचान
मामला जमुआ थाना क्षेत्र के नावाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत ऊंटापत्थर की बताई जा रहा है। हालांकि अभी तक युवती पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई और युवती के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ले रही है।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : होटल में चल रहा था अवैध शराब का धंधा, होटल संचालक समेत तीन धराए…
मिली जानकारी के मुताबिक नावाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत ऊंटापत्थर के बाद स्थानीय ग्रामीणों को जमीन के अंदर शव होने की आशंका हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खोजी कुत्ते की मदद से गड्ढ़ा खोदा तो उसमें से टुकड़ो में शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि पुलिस युवती के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है।