खगड़िया : खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके के झमता गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां दो भतीजा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ही चाचा की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दिया। वहीं पुलिस की माने तो भूमि विवाद में खेत पर ही मारपीट हुई थी। इसी मारपीट में सिकन्दर शर्मा बुरी तरह घायल हुआ था। घर लाने के बाद सिकन्दर शर्मा ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पत्नी ने कहा कि सवा बीघा खेत को लेकर विवाद हुआ था। खेत जोतने को लेकर नरेश शर्मा अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर बेहरमी से मारा जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
राजीव कुमार की रिपोर्ट