चाचा की जमीन पर भतीजा ने कब्जा करने की कि कोशिश, प्रशासन से लगायी गुहार

चाचा की जमीन पर भतीजा ने कब्जा करने की कि कोशिश, प्रशासन से लगायी गुहार

गया : चाचा ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। यह मामला गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज एक नंबर गुमटी की है। पीड़ित चाचा दीपक लाल ने बताया कि मेरे पिता फिरंगी लाल ने दो शादी की थी। मेरे पिता फिरंगी लाल ने 1956 ई. में दुल्हीनगंज एक नंबर गुमटी के पास एक जमीन खरीदा था जो जमीन एक कट्टा तीन डिसमिल है। ये जमीन मेरे माता जालेश्ववरी देवी ने आठ वर्ष पूर्व नाबालिग मेरे सौतेले भाई लक्ष्मण लाल के नाम पर यह जमीन खरीदा था।

उन्होंने यह भी बताया कि मेरा जन्म 1969 ई. में हुआ था। मेरे जन्म के बाद मेरे पिता फिरंगी लाल ने 1973 ई. में इस जमीन का चार हिस्सा में बंटवारा किया। इस बंटवारे में चार लोगों को चार-चार आना हिस्सों में जमीन मिला था। जिसमें पहला मेरे पिता फिरंगी लाल, दूसरा मेरे माता जालेश्ववरी देवी, तीसरा दीपक लाल और चौथा लक्ष्मण लाल को बराबर-बराबर हिस्सों में मिला। उसके बाद मेरे पिता फिरंगी लाल का देहांत हो गया। फिर इस जमीन का दूसरा बंटवारा 1995 ई. में हुआ जो इस जमीन को तीन हिस्सा में बाटा गया। जिसमें पहला मेरी मां जालेश्ववरी देवी, दूसरा दीपक लाल और तीसरा लक्ष्मण लाल को बराबर-बराबर हिस्सों में मिला। बाद में मेरे सौतेले भाई लक्ष्मण लाल के छह बेटे जिनका नाम पवन कुमार, प्रभात कुमार, जमुना कुमार, गंगा कुमार, पंकज कुमार और प्रदीप कुमार द्वारा मेरे जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जब मैं इसका विरोध करता हू तो इनलोगों के द्वारा मुझे धमकी भी दिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस जमीन पर हम मकान बना रहे है। जब भी हम जमीन पर काम लगाते है तो मेरे भतीजे पवन कुमार, प्रभात कुमार, जमुना कुमार, गंगा कुमार, पंकज कुमार और प्रदीप कुमार के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया जाता है और धमकी भी दिया जाता है। लेबर और मिस्त्री काम करते हैं तो उनको डरा धमका कर भगा दिया जाता है। मैं लाचार और बिवस हो गया हूं। उन्होंने बताया कि जो भी बंटवारा हुआ है वो व्यवहार न्यायलय से हुआ है। उसके बाद भी ये लोग व्यवहार न्यायलय के आदेश को ठुकरा कर मेरे साथ जोर-जबरदस्ती और धमकी देते आ रहे हैं। बंटवारा होने के बाद नगर निगम से इस जमीन का अलग-अलग नाम से रसीद कट रहा है। उसके बाद भी ये लोग मेरे जमीन पर धावा बोलकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम प्रशासन से मांग करते है कि जांच कर उचित कार्रवाई करे।

यह भी पढ़े : बहादुरी का मिला सम्मान, 5 जवानों को SSP ने किया सम्मानित

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: