हजारीबाग. जिले के निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम में आए दिन लापरवाही से मौत के मामले आ रहे हैं। नया मामला शहर के एक निजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल का है। यहां 40 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
Highlights
निजी अस्पताल नवजात की मौत
बताया जा रहा है कि संचालक हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गया है। अस्पताल में कोई कर्मी भी नहीं है। बताया जा रहा है कि दर्जनों से भी अधिक की संख्या में अभी भी इस अस्पताल में नवजात बच्चे इलाजरत हैं। वहीं मृतक के परिजन अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची पूरी तरह ठीक थी, उसकी तबीयत खराब होने पर उसे यहां भर्ती करवाया था, परंतु आज सुबह डिस्चार्ज से पहले एक इंजेक्शन देने के 5 मिनट बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई है।
घटना के बाद निजी अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ फरार
घटना के बाद अस्पताल से डॉक्टर के साथ सारे स्टाप फरार हैं तथा इस अस्पताल में अभी भी दर्जनों बच्चे भर्ती हैं। ये बच्चे डॉक्टर और स्टाफ के नहीं रहने के कारण इलाज के अभाव में अस्पताल छोड़ कर जाने को विवश है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट