गुमलाः जिले के नवपदस्थापित एसपी हरविंदर सिंह ने निवर्तमान एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब से विधिवत प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान गुमला की भौगोलिक स्थिति और पुलिस की रणनीति पर दोनों के बीच वार्ता हुई। नवपदस्थापित एसपी का पुलिस पदाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया।
नक्सलवाद को खत्म कर स्मार्ट पुलिसिंग होगी प्राथमिकता
एसपी हरविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खात्मे में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिल चुकी है। नक्सल चैलेंज के मामले में प्रोग्रेस हुआ है। नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करते हुए स्मार्ट पुलिसिंग को बढावा दिया जाएगा। आम लोगों का पुलिस के ऊपर जो भरोसा है उसे और मजबूत किया जाएगा। यहां की पुलिसिंग को और कैसे मजबूत किया जाए, इस दिशा में भी विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा। नक्सल के बचे हुए छोटे-छोटे पार्ट को पूरी तरह खत्म करना प्राथमिकता होगी।
नक्सलवाद के दाग हटाने की दिशा में कार्य किया गया
वहीं निवर्तमान एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला में मेरा 2 साल से अधिक हो गया और सभी का अच्छा सहयोग मिला। पुलिस ने हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया। गुमला जिला में जो नक्सली का दाग लगा है, उसे हटाने की दिशा में कार्य किया गया है। मौके पर कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्टः अमित राज