रांची: राज्य के प्लस टू स्कूलों में नये शिक्षक चुनाव आयोग की अनुति के बाद ही स्कलों में योगदान दे सकेंगे. इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है.
इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रिनिंग कमेटी के समक्ष रखा जायेगा.कमेटी के द्वारा यह प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जायेगा.
चुनाव आयोग की सहमति के बाद ही शिक्षक स्कूलों में योगदान दे पायेगे. राज्य के प्लस टू विद्यालयों में 983 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. शिक्षकों को सात मार्च को नियुक्ति पत्र दिया गया था. नव नियुक्त शिक्षकों को 30 मार्च तक योगदान देने को कहा गया था.
16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के कारण चुनाव आचार संहिता लग गया था. इस दौरान लगभग 200 शिक्षक योगदान नहीं दे सके थे. शिक्षक जब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यलय में योगदान देने पहंचे तो उन्हें योगदान नहीं देने दिया गया.
अब ये शिक्षक चुनाव आयोग की सहमति के बाद योगदान दे सकेंगे. ऐसे में इन शिक्षकों को योगदान देने के लिए कुछ दिनों का अभी इंतजार करना होगा.
चार विषय में हुई थी शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चार विषय में कुल 1020 शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी. इनमें जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी व भूगोल शामिल हैं.
इनमें से 983 शिक्षक काउंसेलिंग में शामिल हुए थे. राज्य के स्कलों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीते साल प्रिक्रिया शुरू की गयी थी.




































