Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा India Alliance, की शिकायत

Arvind Kejriwal

दिल्ली. शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन (India Alliance) चुनाव आयोग पहुंचा है और इस गठबंधन के नेताओं ने ईडी की इस कार्रवाई के विरुद्ध शिकायत की है। साथ ही आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिमांड पर सुनवाई पूरी हो गयी है। इस पर थोड़ी देर में फैसला आएगा। इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली के रउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया था। यहां ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी है।

शराब घोटाला मामले में Arvind Kejriwal गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद कल शाम ही उनके घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। साथ ही मामले में ईडी की टीम सीएम केजरीवाल को 10वां समन सौंपा कर उनसे पूछताछ शुरू की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

22Scope News

बता दें कि कल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए गिरफ्तारी से राहत देने से इनकर कर दिया था। इससे पहले कोर्ट ने अरिवंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन दिये जाने को लेकर ईडी से भी ठोस सबूत मांगा था। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुनवाई होने से पहले ही याचिका वापस ले ली।

Share with family and friends: