गिरीडिह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाभनटोली में बुधवार की सुबह एक नव विवाहिता ने दो मंजिला छत से कूदकर जान दे दी है। घटना की सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पूछताछ के लिए मृतक के पति को पुलिस अपने साथ ले गई। मृत लड़की के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारी लड़की को मार कर फेंक दिया गया है। लड़की की मां ने बताया कि ससुराल वाले कपड़ा सिलने की मशीन और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे और बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे, परिणाम स्वरूप आज उनकी हत्या कर दी गई। महिला आरती कुमारी का शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया वहां पर लड़की के मायके वालों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया और ससुराल वालों से भीड़ पड़े. इस बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले को शांत कराया।
रिपोर्ट : मनोज कुमार