पटना. चाणक्य होटल में न्यूज 22स्कोप का News 22Scope Walk With Bihar Conclave हो रहा है। इसमें राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भी शामिल हुए। इस दौरान कॉन्क्लेव में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने राजद पर “तुष्टिकरण करने आरोप” का करारा जवाब देते हुए कहा कि “हमारे पूर्वजों को देखिए, घोषणापत्र देखिए, हम समाज के सबसे निचले वर्ग के उत्थान की राजनीति करते हैं”। सिद्दीकी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि “जब उन्होंने आरक्षण लागू किया, तब उन्हें गालियां दी गईं, आज वही लोग उनकी जयंती मनाते हैं।”
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: लालू यादव की राजनीति का बचाव
उन्होंने कहा, “लालू यादव ने सामाजिक न्याय के लिए ठोस कदम उठाए, लेकिन उनके अच्छे कामों का प्रचार नहीं हुआ। उनके भाषणों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया।” सिद्दीकी ने स्वीकार किया कि 2020 में सीमांचल में गठबंधन न करने से नुकसान हुआ, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि “राजनीति में हार-जीत चलती रहती है।”
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: नीतीश से गठबंधन पर बोले
सिद्दीकी ने कहा, “राजद अब सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कर रही है। लेकिन समाज में नफरत फैलाने वाली बातें ज़्यादा प्रचारित होती हैं।” जब पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद अगर हालात बनते हैं तो नीतीश कुमार को फिर से गठबंधन में लिया जाएगा? सिद्दीकी ने कहा, “मैं इतना बड़ा नेता नहीं कि आधिकारिक तौर पर कुछ कह सकूं। ये सवाल नीतीश कुमार और लालू यादव से पूछना चाहिए।”
News 22Scope Walk With Bihar Conclave: देखिये अब्दुल बारी सिद्दीकी से पूरी बातचीत
Highlights