पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों सऊदी अरब की यात्रा पर हैं.
इस दौरान एक ऐसा वाकया हो गया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल हुआ यूं कि जब शहबाज मदीना में मस्जिद-ए-नबावी में एंट्री कर रहे थे,
तो लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाना शुरू कर दिए.
हालांकि, नारेबाजी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ
तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सउदी अरब में हैं.
उनके साथ सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती भी शामिल हैं.
वहीं पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक औरंगजेब ने
इस तरह के विरोध के लिए नाम लिए बिना इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है.
औरंगजेब ने कहा कि मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगी, क्योंकि मैं इस पवित्र जमीन का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहती हूं. लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी समाज को तबाह करके रख दिया है.
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी
जानकारी के मुताबिक, शहबाज शरीफ सऊदी अरब से 3.2 अरब डॉलर के अतिरिक्त पैकेज की मांग करेंगे. साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को रोका जाए. सऊदी अरब ने इमरान खान के कार्यकाल के दौरान कर्ज में डूबे देश को 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि की सहायता दी थी. एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान को भुगतान संतुलन संकट और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को रोकने के लिए करीब 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर की जरूरत है.
बता दें कि शहबाज शरीफ ने 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाकर इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव में बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति, पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या का मुद्दा उठा