अगला साल शिक्षा के क्षेत्र में इंपलीमेंटेशन का होगा- सीएम

RANCHI: महागठबंधन सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही उन्होंने सरकार की भावी योजनाओं के बारे में भी मीडिया से खुलकर बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगला साल शिक्षा के क्षेत्र में इंपलीमेंटेशन का साल होगा. मार्च- अप्रैल तक रुकिए सबको घुमाने ले जाउंगा और दिखाउंगा सरकार ने क्या बदलाव किए हैं.

22Scope News


नौकरी के सवाल पर सीएम ने कहा कि जेएसएससी में इस बार आठ लाख आवेदन आये थे. ये आवेदन तभी आये जब सरकार ने मांगा था. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है, जल्द ही नियुक्तियां शुरु हो जाएंगी.

जीएसटी बंद होने से राज्य सरकार को 5000 करोड़ रुपये का हो रहा नुकसान


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार को

जीएसटी बंद होने के कारण 5000 करोड़ का नुकसान हो रहा है.

झारखंड प्रोड्यूसिंग स्टेट है, अगर इसे गुजरात की नजरों से देखा जाएगा तो हमेशा ही राज्य का नुकसान होगा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र से मांग की है कि जीएसटी लागू करने से राज्यों के राजस्व में आई कमी की भरपाई की जून 2022 को खत्म हो रही मियाद को और पांच साल के लिए बढ़ाया जाए. उन्होंने दावा किया कि जीएसटी लागू करने से झारखंड के राजस्व में हर साल करीब पांच हजार करोड़ की कमी आई है..

राजभवन और सरकार के रिश्ते सही हैंः सीएम


राजभवन और सरकार के तल्ख रिश्तों पर हेमंत सोरेन ने

कहा कि सरकार और राजभवन के रिश्ते वैसे ही हैं जैसे होने चाहिए.

आपस में कोई भी तल्खी और खींचातान नहीं है.

Share with family and friends: