निरहुआ का अखिलेश-तेजस्वी पर हमला, कहा- जो हिंदू होकर राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं

पटना : भोजपुरी के सुपरस्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक कार्यक्रम के दौरान पटना पहुंचे। जहां पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने 92 सांसद के निलंबन का समर्थन किया। वहीं इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर कहा कि पहले प्रधानमंत्री का नाम तो तय कर लें। भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यह भी कहा कि जनता बहुत अनमोल वोट देकर उन्हें संसद में भेजती है और संसद में तख्तियां उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी। संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं। तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेंका ही जाएगा।

वहीं विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप की विपक्ष के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है। इसकी जांच हो रही है जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा। क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है तो वह राम मंदिर का बनाना है। हिन्दू में पैदा होकर वह राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। वहीं अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव दोनों के ऊपर तंज करते हुए कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं, हिंदू होकर राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: