Nirsa News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के श्रम कल्यान केन्द्र में पुराने खंडहर भवन तोड़ने के क्रम में एक मजदूर दलदली निवासी राशिद अंसारी की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, कल्याण केंद्र में चिरकुंडा नगर परिषद के जल मीनार का निर्माण किया जाना है. जिसको लेकर उक्त जमीन पर पुराने खंडहर भवन को मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था. इसी क्रम में भवन के ऊपर का मलबा गिर जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरा घायल हो गया.
Nirsa News: ठेकेदार से की गई उचित मुआवजे की मांग
सूचना पर चिरकुंडा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को थाने ले गयी. सूचना मिलते ही क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी चिरकुंडा थाना पहुंचकर मामले को ठेकेदार से अवगत कराया और उसे उचित मुआवजा देने के लिए मांग की. अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं दी गई तो गुरुवार को मृतक के पोस्टमार्टम से आने के बाद शव के साथ चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा. निरसा से आजाद अंसारी की रिपोर्ट…
Highlights

