Nirsa News: निरसा अनुमंडल क्षेत्र के पंचेत और गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र में आदिवासी समाज के पारंपरिक और मनोरंजन खेल ‘मुर्गा लड़ाई‘ के आढ़ में इन दिनों बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा था. इस खेल और सट्टेबाजी का सीधा असर आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों पर पड़ रहा था. लगातार खबर चलने के बाद निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मामले को संज्ञान में लिया और खेल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शुक्रवार को पंचेत ओपी क्षेत्र के कल्यानचक फुटबॉल ग्राउंड में लोगों के द्वारा मुर्गा लड़ाई का खेल आयोजित किया गया था. खेल के दौरान पंचेत पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत कार्यवाही की. पुलिस को देखते ही सट्टेबाजो में भगदड़ मच गई. वही निरसा एसडीपीओ ने कहा जुआ, सट्टेबाजी जैसे खेलों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जिससे क्षेत्र का लॉयन ऑर्डर शांतिपूर्ण रहे. सूत्रों के मुताविक इधर गल्फरबाड़ी पुलिस ने भी दूधियापानी में चल रहे खेल को बंद करने का संचालको को सख्त निर्देश दिया है.
4 दिसंबर को भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जानें PM Modi के अलावा किन-किन से करेंगे मुलाकात
Nirsa News: मनोरंजन के नाम पर चल रहा था जुआ का खेल
दरअसल क्षेत्र में मुर्गा लड़ाई खेल के पीछे झंडी मुंडी, जुआ, डाइस जैसे खेलो पर पैसों की सट्टेबाजी हो रही थी. स्थानीय पुलिस को महज मनोरंजन के नाम मुर्गा लड़ाई खेल की जानकारी थी. खबर चलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस कार्यवाई के बाद संचालको में हड़कंप मचा है.
Highlights

