ईडी कार्रवाई पर निशिकांत का ट्वीट- झारखंड में ‘प’ का कमाल- प्रेम, पूजा, पंकज, पिंटू

18 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, 3.11 करोड़ रुपए जब्त

साहिबगंज : ईडी की कार्रवाई पर सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत पर निशाना साधा है.

गोड्डा सांसद ने कहा कि झारखंड में ‘प’ का बड़ा कमाल है.

उन्होंने प्रेम प्रकाश, पूजा सिंघल, पंकज मिश्रा और पिंटू पर तंज कसते हुए कहा कि

ईडी को चैलेंज करने वाले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि का यह हाल है.

हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में जांच को रोकने की कोशिश करने वाले

शुरमा भोपाली कितने भ्रष्टाचार के दलदल में हैं?

इसका अंदाजा पूजा सिंघल व पंकज दे ही चुके हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के लिए भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना होगा.

22Scope News

पंकज मिश्रा को ईडी ने रूद्रप्रयाग से हिरासत में लिया

छापेमारी में ईडी को मिर्जाचौकी स्थित पंकज मिश्रा के सहयोगी के ठिकाने से तीन करोड़ 11 लाख रुपए नकद मिले हैं. इसके अलावा इस पूरी छापेमारी में ईडी को करोड़ों के लेन-देन व जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. जिसकी छानबीन की जा रही है. साहिबगंज में पत्थर व आभूषण कारोबारियों के यहां से मिली राशि पंजाब नेशनल बैंक की साहिबगंज शाखा में जमा कराई गई है. विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग से हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

14 लोगों के 18 ठिकानों पर छापा

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि झामुमो नेता पंकज मिश्रा सहित 14 लोगों के 18 ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दायरे में माइनिंग के व्यापार से संबंधित लोगों को शामिल किया गया है. ईडी को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिले के विभिन्न रेलवे रैक लोडिंग साइडिंग से बड़े पैमाने पर स्टोन चिप्स हुआ बॉर्डर बांग्लादेश भेजा जा रहा है. ईडी को यह भी शिकायत है कि लोडिंग चिप्स की हो रही है और माइनिंग चालान बोल्डर एवं डस्ट का दिया जा रहा है. जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी भी हो रही है.

देर रात बैंक पहुंची ईडी की टीम

विभिन्न जगहों पर छापेमारी के बाद ईडी की टीम कई वाहनों पर सवार होकर साहिबगंज के पंजाब नेशनल बैंक एवं बरहड़वा के स्टेट बैंक पहुंची. बैंक बंद रहने के कारण मैनेजर को फोन करवा कर बैंक खुलवाया गया और ईडी की टीम एक बड़े बैग लेकर अंदर गए जहां नोट गिनने वाली मशीन से संभवतः जब्त नोट को गीना गया. हालांकि बैंक में क्या हुआ इसकी सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई. करीब 1 घंटे के बाद ईडी की टीम रात 9ः30 बजे बैंक से बाहर निकले.

जमीन डीड के दस्तावेज जब्त

ईडी की टीम लगभग 1000 करोड़ रुपए की जमीन डीड के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी दस्तावेजों में पंकज मिश्रा एवं राहुल यादव और हीरा भगत का नाम आ रहा है. हालांकि यह जांच का विषय है. परंतु ईडी की टीम इन सभी दस्तावेजों को अपने पास जब्त कर खंगाल रही है.

रिपोर्ट: अमन

शीतलहर की चपेट में झारखंड, सर्द हवाओं के चलते पूरे राज्य में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *