WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने नई दिल्ली में हुई WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में अपनी 2025 की विजेता टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को सफलतापूर्वक वापस पा लिया. टीम की मालकिन नीता अंबानी ने कहा कि उनकी रणनीति पुराने चैंपियन खिलाड़ियों को फिर से साथ लाने की थी. उन्होंने अमेलिया केर, शबनिम इस्माइल, साईका इशाक, सजाना और संस्कृति गुप्ता की वापसी को लेकर खुशी जताई. कप्तान हरमनप्रीत कौर, नैट स्किवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी पहले से ही रिटेन थीं.
WPL 2026: नीता अंबानी ने स्क्वाड देखकर ये कहा
नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, ‘नीलामी का दिन हमेशा रोमांचक होता है. हमारी रणनीति यह थी कि जीत दिलाने वाली टीम को जितना हो सके वापस लाया जाए. मुझे अमेलिया केर की वापसी को लेकर बेहद खुशी है और हमारी चार ‘एस’ यानी शबनम, साईका, सजाना और संस्कृति का फिर से टीम के साथ शामिल होना शानदार है. साथ ही हम तीन युवा खिलाड़ियों राहिला फिरदौस, नल्ला क्रांति रेड्डी और त्रिवेणी वशिष्ठ का भी टीम में स्वागत करते हैं. पूनम खेमनार, मिली इलिंगवर्थ और निकोला कैरी को मुंबई इंडियंस परिवार में शामिल करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है.’
रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud: युवक से 34,100 रुपये की Online ठगी
WPL 2026: MI टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ये कहा
नीलामी में मौजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘शुरू में थोड़ा नर्वस थी, लेकिन जिस तरह से हमने प्लानिंग की और हर किसी की भागीदारी रही. खासकर नीता मैम की, वह शानदार थी. उन्होंने हमेशा हमें सपोर्ट किया है. टीम के पुराने चेहरे फिर हमारे साथ हैं, जो बताता है कि टीम मैनेजमेंट को हम पर कितना भरोसा है.’
WPL 2026: मजबूत दिख रही है MI की टीम
मुंबई इंडियंस ने विदेशी खिलाड़ियों निकोला कैरी और मिली इलिंगवर्थ को शामिल किया, जबकि भारतीय युवा प्रतिभाओं नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ और रहीला फिरदौस को टीम में जगह मिली. पुराने सितारों और नई प्रतिभाओं के साथ मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है.
WPL 2026: मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
- अमनजोत कौर
- कमलानी जी
- नाट सिवर ब्रंट
- हेली मैथ्यूज
- एमेलिया कर
- शबनिम इस्माइल
- संस्कृति गुप्ता
- संजीवन सजना
- राहिला फिरदौस
- निकोल कैरी
- पूनम खेमनार
- त्रिवेणी वशिष्ट
- नल्ला रेड्डी
- साइका इशाक
- मिली इलिंगवर्थ
Highlights

