NITI AYOG MEETING : सीएम हेमंत सोरेन ने सियासी कारणों से आखिरी क्षणों में नीति आयोग की बैठक से बनाई दूरी !

रांची : NITI AYOG MEETINGसीएम हेमंत सोरेन ने सियासी कारणों से आखिरी क्षणों में नीति आयोग की बैठक से बनाई दूरी ! झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का ऐलान भी था, तैयारी भी थी लेकिन फिर भी वह नहीं पहुंचे। आखिरी वक्त में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग से बनाई गई उनकी दूरी सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में है। हेमंत के अलावा 6 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को लेकर चर्चा इसलिए है क्योंकि शनिवार सुबह तक उनके बैठक में पहुंचने की चर्चा थी, लेकिन जब मीटिंग शुरू हुई तो न तो हेमंत इसमें पहुंचे और न ही उनका कोई प्रतिनिधि।

आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से हेमंत सोरेन की दूरी चर्चा में

फिर सवाल उठा कि आखिरी वक्त में उन्होंने इस बैठक से खुद को क्यों दूर कर लिया ? माना जा रहा है कि झारखंड में पिछले 2 दिनों में सरकार और स्पीकर के 2 एक्शन से कांग्रेस में अंदरखाने नाराजगी है। पहला एक्शन मांडू विधायक से जुड़ा है। हजारीबाग के मांडू से भाजपा विधायक जेपी पटेल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गए और भाजपा पटेल की सदस्यता रद्द करवाने के लिए स्पीकर के पास चली गई और  दलबदल में केस दाखिल होने पर स्पीकर ने 1 महीने के भीतर ही पटेल की सदस्यता रद्द कर दी। कांग्रेस स्पीकर के इस फैसले से नाराज है। पार्टी का तर्क है कि आने वाले 2 महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं और पटेल की सदस्यता रद्द करने कका मामला सुनवाई के नाम पर टाला जा सकता था।

सरकारी फैसलों में रायशुमारी न होने से भी कांग्रेस में है नाराजगी

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस मामले में सरकार और स्पीकर ने उससे सलाह मशविरा भी नहीं किया। पार्टी का यह भी कहना है कि जब बागियों पर कार्रवाई हुई तो लोहरदगा से कांग्रेस के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे चमरा लिंडा की सदस्यता क्यों नहीं रद्द करवाई गई? लिंडा लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत के खिलाफ मैदान में उतरे थे। नाराजगी की दूसरी वजह मंत्री इरफान अंसारी के फैसले पर स्टे है। इरफान अंसारी ने ग्रामीण विभाग के तहत बीडीओ ट्रांसफर के आदेश दिए, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय से रोक दिया गया। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की स्थानीय इकाई झारखंड के डीजीपी बदलने से भी नाराज है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि बड़े फैसले लेने से पहले रायशुमारी जरूरी है।

होने वाले विधानसभा से पहले स्टैंड लेना भी हेमंत के लिए था जरूरी

अब से 3 महीने बाद झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यहां पर मुख्य मुकाबला हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन का भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) से है। सीएम हेमंत सोरेन ने हाल ही में केंद्रीय बजट पर सवाल उठाया है और उनकी पार्टी भाजपा के विरोध में प्रचार चला रही है। अगर ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम हेमंत सोरेन नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होते तो इसका गलत प्रभाव पड़ सकता था। उनको झारखंड में ओडिशा जैसा खेल भी होने का डर सता रहा था। ओडिशा में भाजपा से करीबी होने का आरोप और स्थानीय राजनीति के दांवपेच ने ओडिशा में नवीन पटनायक की सत्ता हिला दी।

झारखंड समेत 7 राज्यों के सीएम ने नीति आयोग की बैठक का किया बहिष्कार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को छोड़कर आईएनडीआईए गठबंधन के 6 मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार किया है। यह बहिष्कार दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग के बाद लिया गया। इनमें 3 कांग्रेस शासित (हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक) हैं। केरल के पी विजयन, तमिलनाडु के एमके स्टालिन और पंजाब के भगवंत मान ने भी मीटिंग का बायकॉट कर दिया है। कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी अकेले दम पर बंगाल की सत्ता में है, लेकिन झारखंड की स्थिति उलट है। हेमंत को यहां पर कांग्रेस की बैसाखी की जरूरत है। अगर हेमंत नीति आयोग की बैठक में जाते तो कांग्रेस हाईकमान भी उससे नाराज होता, जिसका असर झारखंड की राजनीति पर पड़ सकता था।

नीति आयोग की बैठक में  झारखंड समेत आधा दर्जन से अधिक राज्यों के सीएम अनुपस्थित रहे।
नीति आयोग की बैठक में झारखंड समेत आधा दर्जन से अधिक राज्यों के सीएम अनुपस्थित रहे।

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को घेरा

नीति आयोग की बैठक का कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा बहिष्कार करने पर जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि यह वह संगठन है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच धन आवंटन की समस्या को हल करता है। यह अधिकारों की रक्षा करता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है जो उनके राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत 2047 दस्तावेज पर चर्चा करना है। नीति आयोग की शीर्ष संस्था शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र-शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं।

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53