Nitish Cabinet Meeting : सरकार गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक 25 नंवबर को निर्धारित, कई महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना 

Nitish Cabinet Meeting : सरकार गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक 25 नंवबर को निर्धारित, कई महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना 

पटना :  बैठक 25 नवंबर को होने वाली है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा विधानसभा की बैठक आदि को लेकर भी फैसले होंगे और उसके बाद बैठक की तारीख तय होगी।

गौरतलब हो कि विभागों के बंटवारे के बाद यह बैठक विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यहीं से सरकार अपने पहले बड़े फैसलों की दिशा तय करेगी।

टीआरई-4 और बड़े निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा संभव

सूत्रों के अनुसार, यह मंत्रिमंडल बैठक कई अत्यंत महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित प्रस्तावों पर मुहर लगाने के लिए बुलाई गई है। एजेंडे में सबसे ऊपर शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) के आगामी चरण से संबंधित प्रस्तावों पर गहन चर्चा होने की संभावना है, जिसके तहत बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त, राज्य के विकास को गति देने वाले कई नए निर्माण कार्यों और बुनियादी ढाँचे से जुड़े बड़े प्रस्तावों को भी अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

ये भी पढ़े : थाना परिसर में गाड़ी से दबकर महिला की मौत, रसोईया का करती थी काम

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img