नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 47 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी थोड़ी देर पहले कैबिनेट की बैठक हुई जो कि खत्म हो गई है। बैठक में कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगी है। मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे हुई इस कैबिनेट की बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास, कृषि, नगर विकास आदि विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्व फैसले लिए लिए गए हैं। कैबिनेट की यह बैठक करीब दो सप्ताह के अंतराल पर हुई है। नीतीश सरकार ने रोजगार सृजन सहित कई मुद्दों पर अहम फैसला लिया गया है। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई मंत्री व अधिकारी मौजूद थे।

LN Mishra 1 22Scope News

पुराना सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की हुई है बैठक

आपको बता दें कि पटना के पुराना सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में सरकार के कई मंत्री शामिल थे। इस बैठक में नए पदों पर बहाली को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा शाहाबाद क्षेत्र में जलापूर्ति और सीवरेज पर बड़ा खर्च करने को लेकर भी सहमति बनी है। नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 47 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बता दें कि आईएएस अधिकारी व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दी।

यह भी देखें :

कैबिनेट की महत्वपूर्ण निर्णय

नीतीश कैबिनेट में बक्सर और रोहतास में आवासीय विद्यालय बनेगा। जटाशंकर पांडे जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जमुई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। कृषि सेवा के नौ पदों पर सृजन किया गया है। बिहार जीविका निधि शक सरकारी संघ लिमिटेड के संविदा पर आधारित 653 पदों को सृजन प्रदान की गई। फुलवारी नगर परिषद को नगर निकाय में शामिल कर लिया गया है। दानापुर नगर परिषद को नगर निकाय में शामिल किया गया। आरा में जलापूर्ति के लिए 138 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। सिवान में जलापूर्ति के लिए एक अरब 13 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। सासाराम में जलापूर्ति के लिए 76 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। औरंगाबाद में 497 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। समाज कल्याण विभाग में 190 पदों की सृजन मंजूरी मिली है। राज्य में एविएशन टर्बाइन फ्यूल के लागू वेट दरों को घटाया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 34 एजेंडों पर लगी मुहर

अंशु झा की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img