JEHANABAD : नीतीश 2025 और 2030 में भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है. तेजस्वी यादव ने यह बातें ललन सिंह के CM वाले बयान के सवाल पर कहा. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने कोई गलत बात नहीं कही. 2025 की बात तभी देखेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीशजी जितने दिन मुख्यमंत्री रहेंगे उतना उनका अनुभव बढेगा. इसमें दिक्कत क्या है. तेजस्वी यादव जहानाबाद में पत्रकारों के सवाल जेडीयू नेता केसी त्यागी ये कह रहे हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री पद पर 2030 तक कोई वेकैंसी नहीं है. वहीं ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में तेजस्वी का सीएम बनना तय नहीं है का जवाब देते हुए यह बातें कही.
Highlights

जहानाबाद में पर्यटक भवन का किया उद्घाटन
तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में पर्यटकों के लिए बने पर्यटक भवन का उद्घाटन किया. साथ ही बाणावर पहाड़ी पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए जा रहे रोपवे का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. कहीं किसी को कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है.
नीतीश : 2024 में बीजेपी को बाहर करना ही मुख्य उद्देश: तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग अपने स्वार्थ के चक्कर में सांप्रदायिक शक्तियों
को आने नहीं दे सकते. मैं कह रहा हूं कि मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है
अब इस बात के मायने आप समझ जाइये. तेजस्वी यादव ने
कहा कि ललन सिंह अगर 2025 की बात तब कर रहे हैं
जब मीडिया पूछ रही है. खुद से नहीं बोल रहे हैं.
और अगर उन्होंने यह बात कही तो गलत क्या है.
‘जीतन राम मांझी अगर बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं तो ये उनका पिता प्रेम है’
जीतन राम मांझी द्वारा उनके बेटे को सीएम बनाए जाने की इच्छा
जाहिर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका पिता प्रेम है.
कोई भी पिता अपने बेटे को आगे बढ़ता देखना चाहता है,
इसमें गलत क्या है. कौन अपने बेटे को ऊंचे पद पर जाते हुए नहीं देखना चाहो. सबकी इच्छा है.