पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर देने के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। लालू यादव के बयान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू यादव डरे हुए हैं और वे अपने पुत्र को स्थापित करना चाहते हैं इसलिए वे नीतीश कुमार ऑफर दे रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार एनडीए को छोड़ कर कहीं जाने वाले नहीं हैं।
सम्राट चौधरी के बयान पर पाटलिपुत्र की सांसद और राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव ने ही सम्राट चौधरी को स्थापित किया था। जो आदमी दूसरे को स्थापित कर सकता है वह खुद के बेटे को स्थापित करता है तो इसमें क्या दिक्कत है। मीसा भारती ने लालू यादव के नीतीश कुमार को ऑफर के मामले में कहा कि वे दोनों दोस्त हैं, वे लोग आपस में क्या बात करते हैं, कैसे बात करते हैं यह उन दोनों के बीच की बात है। इसमें गलत क्या है कि अगर लालू यादव ऐसे युवक को स्थापित करते हैं जो अपने किये वादे को मौका मिलने पर पूरा भी करते हैं।
मीसा भारती ने इस दौरान यह स्वीकार किया कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी को दो बार मौका दिया और अपने मंत्रिमंडल में दो बार उप मुख्यमंत्री बनाया। वहीं जदयू के सांसदों के भाजपा के संपर्क होने के मामले में मीसा भारती ने कहा कि पहले भी ऐसा मामला कई राज्यों में देखने को मिल चुका है। भाजपा नीतीश कुमार का चेहरा आगे कर बस सत्ता में आना चाहती है और एक बार सत्ता में आ जाने के बाद भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किनारा कर देगी।
मीसा भारती ने भाजपा विधायक रमेश विधूड़ी के प्रियंका गांधी पर विवादित बयान के मामले में मीसा भारती ने कहा कि इस मामले में मैं हमेशा ही विरोध करती रही हूं। इस तरह का बयान निश्चित रूप से निंदनीय है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- लालू के Offer पर नीतीश ने दिया है करारा जवाब, गिरिराज सिंह ने कहा ‘लालू ने स्वीकार कर ली है हार’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Nitish Nitish Nitish Nitish
Nitish