Friday, July 18, 2025

Related Posts

फ्री बिजली की स्कीम बिहार तक पहुंची, नीतीश का बड़ा ऐलान, 125 यूनिट फ्री देगी सरकार

[iprd_ads count="2"]

पटना : बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों चुनावी मैदान में उतर चुकी है। सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई फ्री योजनाओं की सौगात दे रही है। बता दें कि चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सरकार बिहार वासियों को एक अगस्त से 125 यूनिट फ्री बिजली देगी। इस समय बिहार सरकार राज्यवासियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। वहीं कल यानी 18 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी के दौरे पर आ रहे हैं।

फ्री बिजली की स्कीम बिहार तक पहुंची, नीतीश का बड़ा ऐलान, 125 यूनिट फ्री देगी सरकार

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- यह फ्री योजना 1 अगस्त से लागू होगी

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि एक अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।

यह भी देखें :

घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा – नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

3 साल में सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर होगा बिहार

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगले तीन साल में राज्य सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति लेकर उनके घर की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी। इसका उद्देश्य न केवल नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना है, बल्कि बिजली की जरूरतों को खुद राज्य के भीतर उत्पादन से पूरा करना भी है।

क्यों अहम है यह घोषणा?

यह घोषणा सिर्फ एक राहत पैकेज नहीं है, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायित्व की दिशा में बड़ा कदम है। नीतीश कुमार की यह रणनीति गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक मजबूती देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा सुधार की व्यापक सोच को भी दर्शाती है।

बिहार के लिए बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह घोषणा बिहार की बिजली नीति में बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। एक ओर यह जन-आर्थिक सुधार की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, वहीं इसे दूसरी ओर ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित भविष्य की नींव के रूप में भी देखा जा रहा है। देखने वाली बात यह होगी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह विजन बिहार की ऊर्जा क्रांति को और कितना आगे ले जाता है।

ग्राफिकल इंपॉर्टेंट

1. अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत सौर संयंत्र का पूरा खर्च उठाएगी राज्य सरकार।

2. अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी राज्य सरकार उचित वित्तीय सहयोग देगी।

3. अनुमान के मुताबिक, अगले तीन वर्षों में बिहार में 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन संभव होगा।

यह भी पढ़े : नीतीश सरकार कर रही बड़ी तैयारी, बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री!

विवेक रंजन की रिपोर्ट