पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार का निशाना साधा है। साथ ही साथ खुसरूपुर कांड को लेकर कहा कि हम वहां पर जा रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार पूरी तरीके से अपना अस्तित्व खो दिए हैं। वहीं आगे नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर कहा कि नीतीश कुमार जहां भी जाएंगे अब मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले समय में नीतीश कुमार के पार्टी सभी नेता लोग भाग जाएंगे और सभी लोग अपना जगह तलाश रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जहां पर बीजेपी की सरकार रहती है वहां पर विपक्ष के नेताओं घूरते हैं। लेकिन जहां पर उनकी सरकार रहती है वहां पर चुपी साधे हुए रहते हैं।
विवेक रंजन की रिपोर्ट