Monday, September 8, 2025

Related Posts

विधानसभा अध्यक्ष हाउस का कस्टोडियन होता है, उसे डायरेक्ट और डिक्टेट नहीं किया-तेजस्वी यादव

Patna-कल बिहार विधान सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष के बीच की तकरार को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने विधान सभा के इतिहास में काला दिन बतलाया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि सदन की मर्यादा और लोकतंत्र को बचाना है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर सदन में ही विधान सभा अध्यक्ष से माफी मांगे. इसके पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इस बार तो हद ही पार हो गयी. सारी मर्यादा को ही तोड़ दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में विधान सभा अध्यक्ष को झिड़कते नजर आ रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष हाउस का कस्टोडियन होता है, उसे डायरेक्ट  और  डिक्टेट नहीं किया जा सकता. लेकिन यहां तो मुख्यमंत्री उन्हें झाड़ लगा रहे थे. जबकि सच्चाई यह है कि मंत्री सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थें, इसके बाद ही प्रश्न को स्थगीत करना पड़ा. लेकिन मुख्यमंत्री मंत्री को सबंधित मंत्री से जवाब नहीं देने पर जवाब तलब नहीं करते उल्टे विधान सभा स्पीकर को ही झाड़ लगाने लगते हैं.  इस रुप में यहां लोकतंत्र काम कैसे कर सकता है.

भाजपा विधायकों ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन आज विधान सभा स्पीकर का विधान सभा नहीं पहुंचने से इस बात को बल मिल रहा हैै कि  मामले में डैमेज कन्ट्रौल करने की कोशिश की जा रहा है.

तेजस्वी नीतीश मुलाकात पर चिराग का तंज, कहा सीएम की कुर्सी बचाने के लिए बना रहे हैं रणनीति

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe