Sunday, August 3, 2025

Related Posts

नीतीश कुमार क्या यह भवन भी संघ को गिरवी रखेंगे- लालू यादव

पटना :  बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरा होने के मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन की तैयारियां जोरों पर है. समारोह के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. इसी क्रम में बीते शनिवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी के महामंत्री भीखू भाई दलसानिया (के साथ शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

अब इस पर सियासी गलियारी में भी पारा चढ़ गया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने संजय जायसवाल द्वारा शताब्दी समारोह का जायजा लिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से पूछा है कि उन्होंने किस अधिकार से तैयारियों का जायजा लिया है.

बता दें कि सोमवार को पहले आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये मुद्दा उठाया. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ” नीतीश कुमार आरएसएस के सामने नाक रगड़ कर रेंग रहे हैं. किसी ऐरे-गैरे संघी और भाजपाई की क्या हैसियत कि वो बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे और निरीक्षण करेंगे. नीतीश बताएं कि संजय जायसवाल और भीखू भाई दलसानिया किस हैसियत से तैयारियों की देख-रेख कर रहे हैं?”

पार्टी के इस ट्वीट को कोट करते हुए लालू यादव ने लिखा, ” अति गंभीर और विचारणीय. बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री किस क्षमता से बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे है? ये दोनों तो इस सदन के सदस्य भी नहीं हैं. यह कोई संघ और बीजेपी का भवन है क्या? नीतीश कुमार, क्या यह भवन भी संघ को गिरवी रखेंगे?”

आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल विधानसभा नहीं बल्कि लोकसभा के सदस्य हैं. ऐसे में आरजेडी ने उनके दौरे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

भोजपुरी मगही को हटाकर लालू यादव को चैलेंज कर रही है सरकार- भोजपुरी मगही मंच

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe