नीतीश कुमार के बिगड़ैल विधायक ने पत्रकारों को दी गाली तो मांगनी पड़ी माफी

पटना : अपने व्यवहार से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में फिर ऐसा कुछ किये जिससे माफी मांगनी पड़ी। जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा शुक्रवार को पत्रकारों को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को लेकर बबाल हो गया। जिसके बाद गोपाल मंडल ने पत्रकारों से माफ़ी मांगी और कहा ऐसी कोई मंशा नहीं है। किसी को गाली नहीं दी है, कोई अशब्द नहीं बोले हैं। अपने आदमी को डांटे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को पटना जदयू कार्यालय से जब गोपाल मंडल बाहर निकल रहे थे, तो मीडियाकर्मियों ने उनसे भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने को लेकर सवाल किया। इस सवाल पर गोपाल मंडल भड़क गए और पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की करने लगे, उन्हें गालियां दिए और देख लेने की धमकी भी दे डाली। जिसके बाद बबाल हो गया।

इस बवाल के दौरान गोपाल मंडल ने एक वीडियो जारी कर इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात से किसी पत्रकार को कष्ट पहुंचा है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम चार बार चुनाव जीते हैं। कोई दबंगई करके नहीं जीते हैं। हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन अगर ऐसा किसी को लगा है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img