पटना: अगले वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के मामला अब स्पष्ट हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था। हालांकि एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी दल के नेता हमेशा नीतीश कुमार के नेतृत्व की बात ही करते रहे लेकिन फिर भी इस मामले में संशय बना हुआ था।
कहा जा रहा था कि भाजपा विधानसभा चुनाव में भाजपा नीतीश कुमार को हटा कर मुख्यमंत्री पद पर भाजपा के किसी नेता को बैठा सकती है। हालांकि पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा कोर कमिटी की बैठक में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा। भाजपा कोर कमिटी की बैठक में स्पष्ट होने के बाद अब जदयू खेमे में भी हर्ष का माहौल है। यह स्पष्ट होने के बाद अब जदयू ने पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में नीतीश कुमार के फोटो के साथ ही लिखा है ‘2025 फिर से नीतीश’।
इसके साथ ही एक्स पर पोस्ट में जदयू ने 6 बिंदु भी अलग से लिखा है जिसमें लिखा है कि ‘नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता। नीतीश मतलब बिहार का विकास। नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार। नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी। नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प.., इसीलिए तो ‘2025 फिर से नीतीश’।
बता दें कि सीएम नीतीश अभी अपनी प्रगति यात्रा पर हैं और उनके साथ भाजपा के मंत्री के नहीं जाने के मामले में भी विपक्ष ने सवाल उठाया था और भाजपा पर नीतीश कुमार की पार्टी और उनकी विचारधारा को खत्म करने का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर जब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नीतीश कुमार को नेता बताया है जिसके बाद से एनडीए और खास कर जदयू खेमे में हर्ष का माहौल है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Supreme Court जायेंगे खान सर, कहा ‘धरना दे रहे अभ्यर्थियों के किडनी….’
Nitish Nitish Nitish Nitish
Nitish
Highlights