नीतीश-नड्डा ने Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का किया उद्घाटन

नीतीश-नड्डा ने Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 188 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान सह चक्षु अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 850 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इसमें मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज, बरूराज और सकरा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सकरा और साहेबगंज प्रखंड में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के अलावे मीनापुर, कटरा और मुसहरी प्रखंड क्षेत्र में 20-20 बेड के अस्पताल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विधायक निरंजन राय, विधायक विजेंद्र चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे। गायघाट विधायक निरंजन राय ने बताया कि कटरा प्रखंड क्षेत्र में 20 बेड के एपीएचसी का उद्घाटन हुआ है जिससे वहां की आम जनता को स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सहूलियत होगी।

यह भी पढ़े : CM नीतीश और नड्डा ने IGIMS ने नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान अस्पताल का किया उद्घाटन

यह भी देखें :

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: