अपने ही क्षेत्र ने NALANDA में बढ़ रही नीतीश की मुश्किल, यहां लोगों ने मतदान का करेंगे बहिष्कार

NALANDA

नालंदा: लोकसभा चुनाव सर पर है, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब अपने ही गृह क्षेत्र से एक नई टेंशन मिलने लगी है। दरअसल एक व्यवसायी की हत्या के एक सप्ताह से ऊपर हो जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। अब तक पुलिस हत्यारे की पहचान भी नहीं कर सकी है। तो आक्रोशित व्यवसायियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान से साफ मना कर दिया है। व्यवसायी पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और बाजार बंद कर रखे हैं।

अब PATNA एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे ज्यादा विमान, देखें नए शेड्यूल में कहां के लिए मिली है नई उड़ानें

पूरा मामला है नालंदा के हरनौत की जहां बीते दिनों अपराधियों ने एक व्यवसायी की हत्या गोली मार कर दी थी। व्यवसायियों को पुलिस ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही हत्यारे की पहचान कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा लेकिन पुलिस अभी तक पहचान भी नहीं कर सकी है। इससे आक्रोशित होकर स्थानीय व्यवसायियों ने हरनौत बाजार को बंद कर दिया है और कहा है कि जब तक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर लेती है तब तक के लिए यह हड़ताल जारी रहेगा।

PAPPU YADAV अब 2 नहीं 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, राजद से की ये विनती…

हड़ताल कर रहे व्यवसायियों ने बताया कि नालंदा में अपराध चरम पर है, हर दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस नाकाम है।हमलोग धरना पर हैं, बाजार बंद किये हुए हैं लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है और न ही कोई मिलने आया है। जिला प्रशासन या पुलिस ने अब तक कोई आश्वासन तक नहीं दिया है। इस वजह से इस हरनौत के सभी व्यवसायी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

NALANDA

NALANDA

NALANDA
Share with family and friends: