नीतीश आज प्रगति यात्रा पर जाएंगे कैमूर, देंगे कई योजनाओं की सौगात

कैमूर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 18 फरवरी को कैमूर में प्रगति यात्रा करने वाले हैं। जहां पर सीएम नीतीश कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री का जिले की पांच जगहों पर कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें मोहनिया के भरखर गांव का भ्रमण, मोहनिया बाजार समिति का उद्घाटन, अधौरा प्रखंड मुख्यालय में उद्घाटन एवं शिलान्यास, चैनपुर प्रखंड का जगदहवां डैम पर सोन कोहिरा लिंक योजना का निरीक्षण और भभुआ समाहरणालय में विकास कार्यों की समीक्षा करना है। इस दौरान सीएम जिले को लगभग एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली और पानी सहित कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री अपनी एक दिन की यात्रा पर कैमूर में पांच जगहों पर जाएंगे।

जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की मुख्यमंत्री कर रहे हैं घोषणा

यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिलों की जरूरत और वहां की बड़ी समस्याओं की जानकारी लेकर योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। इससे पहले सात निश्चय यात्रा हो या फिर अन्य यात्रा, उसमें पटना से ही राज्य भर के लिए योजनाओं की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार जिले की जरूरत के अनुसार और वहां की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इस बार की यात्रा में खास बात यह है कि जिले की बड़ी-बड़ी समस्याओं और वहां की जरूरत की जानकारी जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से ली जा रही है।

317 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 317 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें महत्वपूर्ण रूप से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पावर ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचायी जाएगी। इन गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हालांकि, अभी तक वहां सोलर एनर्जी के जरिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी लेकिन इससे वहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं रहती थी। साथ ही तकनीकी खराबी आने पर लंबे समय तक गांवों में बिजली बाधित रहती थी। इसे लेकर सरकार द्वारा वहां के सभी गांवों में विद्युतीकरण का फैसला लिया गया है। इसके तहत 84 करोड़ की लागत से अधौरा प्रखंड के सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जाएगी। इसके अलावा 233 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों की 10 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

173 करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान कैमूर जिले में करीब 173 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत 52 करोड़ रुपए की लागत से बनी मोहनिया के बाजार समिति का उद्घाटन किया जाएगा। एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने अधौरा के स्टेडियम का उद्घाटन होगा। अधौरा में ही सात करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने मॉडल पीएचसी के भवन का उद्घाटन किया जाना है। 112 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

यह भी देखें :

600 करोड़ की बड़ी योजनाओं की घोषणा की तैयारी

शिलान्यास से उद्घाटन के अलावा लगभग 600 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की तैयारी भी की गई है। इसमें 296 करोड़ रुपए की लागत से कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड की छह पंचायतों में सोन नदी एवं करमचट डैम पानी को लिफ्ट करा कर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है। अधौरा में अब तक जितनी भी शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं, वे गर्मी के दिनों में दम तोड़ देती हैं। इसके बाद यह योजना कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांवों में पानी पहुंचाने के लिए तैयार की गई है। इससे वहां गंभीर पेयजल संकट से निजात मिल जाएगा। इसके अलावा 154 करोड़ रुपए की लागत से कोहीरा नदी को सोन नदी से जोड़ने की योजना की घोषणा की जा सकती है। इससे चैनपुर चांद एवं भगवानपुर प्रखंड की करीब 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो जाएगी।

जिले को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन पर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है। चर्चा जोरों पर है कि कैमूर जिले में भी मेडिकल कॉलेज देने के लिए सरकार के स्तर से जमीन खोजी जा रही है। ऐसे में लोगों को यह हम उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी इस प्रगति यात्रा के दौरान कई जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है। ऐसे में कैमूर जिले को भी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है।

यह भी पढ़े : भोजपुर में आज CM नीतीश की प्रगति यात्रा, 406.56 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात

Related Articles

Video thumbnail
रांची: 17वां स्थापना दिवस मना रहा झारखंड जगुआर, नक्सलियों के खात्मे के लिए बना था...
03:40
Video thumbnail
धनबाद,जामताड़ा,रांची,हजारीबाग, चतरा,निरसा की दिनभर की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। । (21-02-2025)
14:44
Video thumbnail
मैट्रिक पेपर लीक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई क्यों जरूरी, कैसे फिर कायम होगा भरोसा | Board Exam |
05:51
Video thumbnail
CM Hemant ने अपने पास रखे मंत्रालयों की जिम्मेदारी की प्रभारी मंत्रियों के हवाले क्या है मायने | CM
05:24
Video thumbnail
1500 युवाओं को 25 कंपनियां देंगी रोजगार, क्या है तैयारियां, कौन कौन सी हैं कंपनियां ? | Jharkhand |
03:38
Video thumbnail
विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में बाबूलाल की जगह सीपी सिंह को क्यों आमंत्रण | Vidhansabha | @22SCOPE |
05:29
Video thumbnail
JPSC अभ्यर्थियों ने चेहरे पर मास्क लगाकर ट्विटर कैंपेन चलाने का किया एलान | Face Mask | Twitter | CM
04:25
Video thumbnail
रांची के सदर हॉस्पिटल से हुए नवजात के अ'पहर'ण मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गि'रफ्ता'र
11:16
Video thumbnail
कोडरमा से जुड़े मैट्रिक पेपर लीक के तार, अफवाह फैलाने वाले पर भी कसेगा शिकंजा- DGP
03:09
Video thumbnail
बोले T N Sahu, सरकार को क्षेत्रीय भाषाओं को अगर बचाना है तो साहित्य अकादमी की जरूरत
07:27
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -