बिहार में पोस्टर वार, नरेन्द्र मोदी पर दिखाई नीतीश की जीत

PATNA: बिहार की राजनीति में अक्सर पोस्टर वार के जरिए हमला बोला जाता रहा है. एक बार फिर से बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है. पटना में राजद प्रदेश कार्यालय के ठीक बाहर महिला राजद की प्रदेश महासचिव पूनम राय की ओर से बड़ा पोस्टर लगवाया गया है. पोस्टर में ऊपर लिखा गया है पटना ,रांची ,लखनऊ, दिल्ली ,चेन्नई ,मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद देश के बाकी हिस्सों में भी डालेंगे सुशासन का खाद! साथी आप सबके मकर सक्रांति गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी और होली के बधाई बा, आ अब 2024 में सीधे हस्तिनापुर (नई दिल्ली) पर चढ़ाई बा.

rjd 2 22Scope News
बिहार में पोस्टर वार, नरेन्द्र मोदी पर दिखाई नीतीश की जीत 2 22Scope News


‘नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार की जीत दिखाई गई’


पोस्टर के जरिये 2024 के चुनाव की तैयारियों को लेकर लोगों से नीतीश कुमार का साथ देने की अपील की गई है. पोस्टर में नीचे राम के द्वारा रावण का वध करते हुए तस्वीर दिखाई गई है.

उसके ठीक नीचे महाभारत का उदाहरण देकर कृष्ण के द्वारा कंस पर विजयी भवः की तस्वीर दिखाई गई है.

और ठीक नीचे अंतिम में 2024 में नीतीश कुमार द्वारा

नरेंद्र मोदी पर विजयी भवः की तस्वीर दिखाई गई है.

संदेश में लिखा गया है, आग्रह यह है कि जब भी किसी

खास अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाला व्यक्ति

अत्यधिक शक्तिशाली हो जाता है और दम भी अहंकारी होकर

अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने लगता. जिससे जनमानस में

हाहाकार और त्राहिमाम मच जाता है. तब उसको उसी

अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम के व्यक्ति से

हराया या पराजित किया जा सकता है इसलिए

2024 में नरेंद्र मोदी के मुकाबले नीतीश कुमार न विजयी भावः .

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img