परिवारवाद के खिलाफ बोलने वाले नित्यानंद राय ने खोली भाजपा की पोल, पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव की तारीफ में पढ़े कसीदे
दरभंगा – जहां राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ लगातार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूरा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व विपक्ष पर हमलावर रहते है लेकिन इससे इतर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा में पार्टी की पोल खोल दी। केवटी से भाजपा उम्मीदवार मुरारी मोहन झा के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव की खुलकर प्रशंसा की।

बीजेपी प्रत्याशी मुरारी मोहन झा के समर्थन में वोट की अपील की
वहीं सभा को संबोधित करते हुये नित्यानंद राय ने कहा हम लोग तो सोचते थे कि हुकुमदेव यादव जी पद्मश्री लेने के बाद जब राजनीति छोड़ेंगे तो यहाँ भाजपा कैसे चलेगी। लेकिन उनके पुत्र अशोक यादव जी ने न सिर्फ विरासत संभाली, बल्कि उसे चार चांद लगा दिए। उन्होंने कहा कि यहाँ की जीत मुरारी मोहन झा की तो है ही, लेकिन यह जीत अशोक यादव की भी जीत है। उनके इस बयान ने भाजपा के अंदर परिवारवाद को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।

परिवारवाद पर सीएम नीतीश ने भी मिलाया था पीएम के सुर में सुर
वहीं कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ने जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ मिला था और कहा था परिवारवाद एक ऐसी बीमारी है जो देश के युवाओं को आगे बढ़ने से रोकती है। आपने देखा है कि परिवारवादी पार्टियों में दूसरे युवा कभी आगे नहीं बढ़ पात
ये भी पढ़े : Breaking : अनंत सिंह 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में, दुलारचंद हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी
वरूण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights





































