32.5 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

नीतीश कुमार से सात जन्म तक बीजेपी से नहीं होगा गठबंधन- नित्यानंद राय

गोपालगंज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी का सात जन्म तक गठबंधन नहीं होगा.

अब बीजेपी कभी भी उनसे हाथ नहीं मिलायेगी. ये बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज में कही.

वे आज रविवार को गोपालगंज के बंजारी स्थित एक निजी होटल में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

नीतीश कुमार: महागठबंधन सरकार में शुरू हो गया मजदूरों का पलायन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है.

मोदी सरकार इसको लेकर तत्पर है. नित्यानंद राय ने दावे के साथ कहा कि जिस दिन बिहार से महागठबंधन की सरकार खत्म हो जायेगी उस दिन से बिहार से मजदूरों का पलायन रुक जाएगा. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही मजदूरों का पलायन फिर से शुरू हो गया है. इंडस्ट्री बंद होने लगे हैं.

अपराध का बढ़ रहा ग्राफ

नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा सात जन्म तक नीतीश से गठबंधन नहीं करेगी. महागठबंधन की सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है. अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. यह सब कुछ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही आंकड़ा बढ़ने लगा है. यहां विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. इसके लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जवाब देंगे?

नीतीश कुमार: मोदी सरकार ने बिहार को बहुत कुछ दिया

बिहार की अगर सड़कें चमक रही है तो वह केंद्र सरकार की देन है. बिहार में खेतों की सिंचाई के लिए जो पैसा दिख रहा है, वह भी मोदी सरकार की ही देन है. आयुष्मान भारत कार्ड बिहार में करोड़ों लोगों के बीच में उपलब्ध कराया गया है. यह किसकी देन है. यह सब कुछ मोदी सरकार की देन है. गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के पक्ष में लोगों से मिलने और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर स्थानीय बीजेपी एमएलसी राजीव सिंह उर्फ गप्पू सिंह, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार, भाजपा नेता दुर्गा राय, रवि प्रकाशमणि त्रिपाठी सहित कई नेता मौजूद थे.

रिपोर्ट: सुशील श्रीवास्तव

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles