रांची: राष्ट्रपति के प्रस्तावित 14 और 15 फरवरी के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट, राजभवन और आयोजन स्थल बीआईटी मेसरा के आसपास के इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
इस संबंध में रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने आदेश जारी किया है। 14 फरवरी को एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए राजभवन तक नो फ्लाइंग जोन प्रभावी रहेगा। 15 फरवरी को यह प्रतिबंध राजभवन से कांके रोड, रिंग रोड से नेवरी गोलचक्कर और बीआईटी मेसरा के 200 मीटर की परिधि में लागू रहेगा।
इसके अलावा, 14 फरवरी की सुबह 5 बजे से लेकर 15 फरवरी की रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा (Section 144) लागू रहेगी। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।