पटना: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा पर आयेंगे। एक तरफ एनडीए के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष पूरी तरह हमलावर है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों के बिहार आने का सिलसिला बढने लगा है। प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो देखना है कि वे बिहार को क्या देंगे।
उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का चैप्टर ही बंद ही कर दिया इसके साथ ही विशेष पैकेज भी नहीं दिया। बिहार के साथ केंद्र की सरकार सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है। जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो उनकी भाषा कहीं न कहीं बिहार के लोगों को अपमानित करता है। वे बिहार में सिर्फ लालू परिवार पर हमला करते हैं। वे लालू फोबिया और तेजस्वी फोबिया के शिकार हो चुके हैं। वे चाहे जितनी बार बिहार आयें, जितनी चाहें कोशिश करें लेकिन बिहार की जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। यह बदलाव तेजस्वी के नेतृत्व में होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी के मामा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा ‘दावा करने से…’
पटना से महीप झा की रिपोर्ट
PM PM PM
PM