कोई रोड शो निर्धारित नहीं, लेकिन राजधानी के चौक-चौराहों पर अभिनंदन की है तैयारी

रांची: नरेंद्र मोदी के रांची और खूंटी के दो दिवसीय दौरे के दौरान कोई रोड सो नहीं है. बावजूद  पीएम के स्वागत के लिए राजधानी के चौक-चौराहों पर भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है. राजभवन पहुंचने के पूर्व कई चौराहों पर प्रधानमंत्री के अभिनंदन की तैयारी की गयी है प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक सभी चौक-चौराहों की बेरिकेडिंग की जा रही है. एयरपोर्ट के समीप से राजभवन तक हर चौक-चौराहों पर पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भी तैनाती रहेंगी. हर चौक पर एसपी के साथ डीएसपी एवं प्रर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेंगे।

एयरपोर्ट रोड से रातू रोड चैराहा तक जगह-जगह बहुमंजिली इमारतों पर भी हथियार से लैस पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
एसपीजी की टीम ने पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभाला है.मंगलवार रात रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम के पहुंचने के बाद एसपी की सुरक्षा में प्रधानमंका कारकेड को रवाना किया जायेगा।

रांची से खुटी तक 25 आइपीएस समेत 5500 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। पुरे कार्यक्रम का सीसीटीवी से निगरानी हो रहा है।

Share with family and friends: